-सर्राफ की दुकान से 30 ग्राम सोना और 80 हजार ले गए

- दरेसी में भी दुकानों के ताले तोड़ रुपये और सामान चुराया

आगरा। कोतवाली और छत्ता के घने बाजारों की आधा दर्जन से अधिक दुकानों को सोमवार रात चोरों ने निशाना बनाया। उनके ताले तोड़ वहां से जेवरात समेत लाखों रुपये ले गए। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होने पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

पुलिस खंगाल रही फुटेज

सदर के शहजादी मंडी निवासी संजीव कुमार वर्मा की नमक की मंडी में सराफा की दुकान है। मंगलवार सुबह 10 बजे वे दुकान पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे। अलमारी में रखा 38 ग्राम सोना और गल्ले से 80 हजार रुपये चोर ले जा चुके थे। नमक की मंडी सराफा बाजार को काफी सुरक्षित माना जाता है। व्यापारियों ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ चौकीदार भी रखा हुआ है। पुलिस इन कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.उधर, दरेसी नंबर एक में हरीशंकर शर्मा और विष्णु अग्रवाल की क्रॉकरी की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। इसके अलावा एक किराना की दुकान, एक ट्रेडर्स और नमकीन की दुकान के भी ताले तोड़ दिए। इन दुकानों से सिर्फ नकदी ही लेकर गए। सुबह व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। व्यापारियों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त इस ओर नहीं आती।