सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही पुलिस

DEHRADUN: डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के लच्छीवाला में बीती रात चोरों ने कई दुकानों के ताले चटका दिए। चोरों ने कुछ दुकानों से नकदी व समान पर भी हाथ साफ किया। मामले की सूचना पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। जबकि सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्धों को भी देखा गया है।

सीसीटीवी में कैद चोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लच्छीवाला में सोनिया फास्ट फूड के नाम से रणधीर सिंह गुरुंग की दुकान है। चोरों को दुकान का शटर तोड़ने में जब सफलता नहीं मिली तो चोरों ने रोशनदान से दुकान में घुसकर अंदर रखी सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स इत्यादि के साथ कुछ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने सामने ही शमशेर सिंह की मीट की दुकान का भी ताला तोड़कर वहां से ब्00 रुपये उड़ा दिए। लच्छीवाला प्राईमरी स्कूल के बगल में अनुसूया प्रसाद चमोली की दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। चोरों ने पूंज की लस्सी नाम से महेंद्र सिंह की दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर घुसने की कोशिश की। लेकिन वहां भी सफल नहीं हो पाए। इस दौरान चोरों ने लक्ष्मीवाला में सेना के रिटायर्ड अधिकारी एसबी राय के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। उनके मकान के बाहर लोहे की जाली काटने के उपकरण बरामद हुए। संभावना जताई जा रही है कि सुबह के समय लोगों के जागने से चोर भाग गए। दुकानदार रणधीर सिंह गुरुंग ने बताया कि महेंद्र सिंह की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध युवकों को देखा गया है। इस मामले में पुलिस को अवगत भी करा दिया गया है।