MUMBAI: हिंदी मूवीज के साथ-साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे एक्टर अली फजल का कहना है कि आप इस इंडस्ट्री में बहुत निगेटिव होकर लोगों का प्यार नहीं खो सकते क्योंकि अगर आपको लगा कि आप औरों से बहुत स्मार्ट हैं तो यह आपके कैरेक्टर में भी झलकने लगेगा। अली का कहना है कि वह ओवर-कॉन्फिडेंस से बचकर रहते हैं। उनके मुताबिक, 'सीखते रहना एक लगातार चलने वाली जंग है। अगर मुझे यहां कुछ नहीं मिलता है तो मैं वेस्ट की तरफ देखता हूं और कोशिश करता हूं कि वहां से ज्यादा से ज्यादा सीख सकूं।'

कम्फर्ट जोन से निकलने का हुआ फायदा

32 साल के अली अपने करियर की उस स्टेज पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें एहसास हो गया है कि जब-जब वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं, तब-तब वह अपना बेस्ट दे पाते हैं। उनका कहना है, 'मैं अच्छे डायरेक्टर का भूखा हूं और चाहता हूं कि वे मुझे पुश करें। मैंने नोटिस किया है कि जब मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर धकेला जाता है तो चीजें मेरे हक में रहती हैं। मिर्जापुर और विक्टोरिया एंड अब्दुल को ही देख लें।'

छोड़ दिए थे कई बड़े प्रोजेक्ट्स

अपने 10 साल लंबे करियर में इस एक्टर ने 3 ईडियट्स, फुकरे और हैप्पी भाग जाएगी जैसी मूवीज में काम किया है। अली का कहना है कि भले ही उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया हो पर वह अपने करियर से खुश हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने कुछ चीजें की हैं जिनका मुझे पछतावा है लेकिन तब मैं यंग था, नादान था। मैंने कई बड़े प्रोजेक्ट को यह कहते हुए छोड़ दिया कि 'मुझे स्क्रिप्ट चाहिए।' सब लोग कह रहे थे कि आप इन लोगों से स्क्रिप्ट नहीं मांग सकते। आप सिर्फ उन्हें हां कहते हैं। मुझे यह नहीं पता था, पर जो हुआ अच्छा हुआ। मुझे एक-एक करके मेरे रोल्स मिले, पहले कैमियो, फिर लीडिंग रोल्स और उसके बाद हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स।'

दिग्गजों से मिला पूरा सपोर्ट

अपनी अपकमिंग मूवी में इस एक्टर ने संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे जाने-माने एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसको लेकर वह बताते हैं, 'संजय सर पूरी कोशिश करते हैं कि उनके एक्टर्स बहुत कम्फर्टेबल रहें। जैकी सर मुझे लाइट के मुताबिक खड़ा होना बताते थे ताकि मैं ज्यादा शार्प नजर आऊं। वे दोनों ही बहुत गिविंग एक्टर हैं, जो बहुत कम देखने को मिलता है।'

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk