नई दिल्ली (पीटीआई)। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि बोर्ड फिलहाल आईपीएल के भविष्य के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं है। साथ ही टूर्नामेंट को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्डकप की जगह खेला जाए, इसके बार में टिप्पणी करना "बहुत समयपूर्व" होगा। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और देश में लॉकडाउन को एक और दो सप्ताह के विस्तार के लिए जाने के लिए निर्धारित है। यानी साफ है कि आईपीएल को अप्रैल-मई में आयोजित करना काफी मुश्किल होगा।

लॉकडाउन कब खत्म होगा, नहीं पता

धूमल ने एक विशेष बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा, 'अभी, तस्वीर बहुत ही धुंधली है। हम यह भी नहीं जानते हैं कि लॉकडाउन कब खत्म होगा और अगर हमें नहीं पता, तो हम कैसे कोई चर्चा कर सकते हैं। एक बार सरकार से स्पष्टता मिलने के बाद, हम बैठेंगे और आगे की स्थिति का जायजा लेंगे। भविष्य को लेकर अभी से कोई अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी। हर कोई चाहता है कि आईपीएल हो लेकिन पहले स्थिति तो स्पष्ट होनी चाहिए।'

अभी नहीं हुई कोई मीटिंग

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने यह भी साफ कर दिया, कि सोमवार को पदाधिकारियों के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई। धूमल कहते हैं, 'हम पदाधिकारी लगातार संपर्क में हैं। यहां सिर्फ आईपीएल की बात नहीं है, बल्कि काफी मामले हैं, जिसमें लंबित प्रशासनिक कार्य, कानूनी मुद्दों का अध्ययन किया जाना है। लेकिन आज कोई मीटिंग बुलाने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि वर्तमान स्थिति के बने रहने तक चर्चा के लिए कुछ भी नहीं है।'

टी-20 वर्ल्डकप की जगह कैसे होगा आईपीएल

इस दौरान धूमल ने आईपीएल के रि-शेड्यूल को लेकर कुछ व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की। माना जा रहा कि इस बार आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर के बीच आयोजित करवाया जा सकता है। इस पर धूमल कहते हैं, 'मुझे एक बात बताओ। सबसे पहले, अगर ऑस्ट्रेलिया छह महीने तक लॉकडाउन से गुजर रहा है, तो हम कैसे निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि वे अपने खिलाडिय़ों को अगले महीने से यात्रा करने की अनुमति देंगे? क्या होगा अगर उसके नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध अभी भी हैं। धूमल ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अन्य बोर्डों को भी सहमत होने की जरूरत है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk