- संगम और राज्य रानी के यात्रियों की बढेगी परेशानी

Meerut । कोरोना का खौफ और यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए रेलवे ने अपनी अधिकतर ट्रनों की बुकिंग एक मई तक के लिए रदद कर दी है। अभी 14 अप्रैल के बाद से रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरु की थी। लेकिन लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद अभी नही है। ऐसे में रेलवे के यात्रियों की संख्या भी काफी कम है। ऐसे में यात्रियों की कमी और कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने अपनी ट्रेनों के संचालन पर मई तक रोक लगा दी है। ऐसे में मेरठ से संचालित होने वाली संगम और राज्यरानी एक्सप्रेस समेत मेरठ से गुरजने वाले करीब 70 से अधिक ट्रेनों के संचालन की उम्मीद थम गई है। हालांकि मुख्यालय स्तर से केवल कुछ प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर विचार किया जा रहा है लेकिन मेरठ से किसी ट्रेन के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर बंद कर दी गई है।

एक मई तक के लिए टिकट काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। अभी इस संबंध मे आगे का कोई निर्णय नही आया है लेकिन फिलहाल 14 के बाद से शुरु हुई सभी बुकिंग कैंसिल कर दी गई है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक