- स्टेट में सर्विस वोटर्स की संख्या 88600, महिला सर्विस वोटरों की संख्या 1078

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर्स किसी भी पार्टी या कैंडिडेट की हार-जीत में बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं. कुल 77.12 लाख वोटर्स में से सर्विस वोटर्स के आंकड़ों पर गौर करें तो सर्विस वोटर्स की संख्या करीब एक परसेंट से अधिक रिकॉर्ड की गई है. मतलब इस बार सर्विस वोटर्स की संख्या 88600 दर्ज है. साफ है कि पॉलिटिकल पार्टियां व कैंडिडेट्स की निगाहें अब सर्विस वोटर्स पर टकटकी लगाए हुए हैं.

पौड़ी, अल्मोड़ा व टिहरी सबसे आगे

बात जब सर्विस वोटर्स की हो तो उसमें लोकसभा सीट के हिसाब से सबसे ज्यादा वोटर्स 33653 पौड़ी गढ़वाल सीट पर दर्ज किए गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऐसे सर्विस वोटर्स की संख्या में 27954 वोटर्स के साथ अल्मोड़ा पार्लियामेंट्री सीट है, वहीं तीसरे नंबर पर 12057 वोटर्स के साथ टिहरी पार्लियामेंट्री सीट है. 9937 सर्विस वोटर्स के साथ नैनीताल चौथे नंबर पर और सबसे कम सर्विस वोटर्स की संख्या हरिद्वार सीट पर है. जहां केवल 4999 वोटर्स हैं. इसी प्रकार से महिला सर्विस वोटर्स में 291 के साथ अल्मोड़ी सीट पहले नंबर पर है. जबकि 261 वोटर्स के साथ पौड़ी दूसरे पायदान पर है. सबसे कम महिला सर्विस वोटर्स में हरिद्वार सीट है. जहां केवल 129 महिला सर्विस वोटर्स हैं.

भगवानपुर में कोई महिला सर्विस वोटर नहीं

राज्य की 70 विधानसभा सीटों में कुछ ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी हैं, जहां महिला सर्विस वोटर्स की संख्या जीरो है. इसमें हरिद्वार जनपद के भगवानपुर रिजर्व विधानसभा सीट में कोई भी महिला सर्विस वोटर नहीं हैं. जबकि इसी जिले के लक्सर विधानसभा क्षेत्र में केवल एक महिला सर्विस वोटर है. ऐसे ही इसी जिले के झबरेड़ा विधानसभा सीट पर दो, उधमसिंनगर के नानकमत्ता विधानसभा सीट पर केवल दो महिला सर्विस वोटर्स हैं.

टीजी सर्विस वोटर्स की संख्या जीरो

सर्विस वोटर्स में थर्ड जेंडर (टीजी)का कोई वोटर चुनाव आयोग ने शामिल नहीं किया है. हालांकि जनरल वोटर्स में थर्ड जेंडर की संख्या 230 रिकॉर्ड की गई है.

::लोकसभावार सर्विस वोटर्स::

टिहरी गढ़वाल--मेल--फिमेल--कुल वोटर्स

टिहरी--11841--216---12057

पौड़ी--33392--261--33653

अल्मोड़ा--27663--291--27954

नैनीताल--9756--181--9937

हरिद्वार--4870--129--4999

कुल--87522--1078---88600

नोट:-ये आंकड़े 22 फरवरी 2019 तक के हैं.

स्टेट में कुल सर्विस वोटर्स

- कुल वोटर्स--88600

- मेल वोटर्स--87522

- फिमेल वोटर्स--1078

सर्विस वोटर्स में शामिल

- चुनाव प्रक्रिया में लगे कार्मिक.

- सुरक्षा बल.

- आर्मी पर्सन.

पिथौरागढ़ सीट पर सबसे ज्यादा सर्विस वोटर्स

विधानसभा क्षेत्रवार में सर्विस वोटर्स की संख्या पौड़ी लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा है. उसी लिहाज से अल्मोड़ा पार्लियामेंट्री सीट के पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 3965 सर्विस वोटर्स दर्ज हैं. जबकि इसी प्रकार से पौड़ी सीट के कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर 3876, लैंसडाउन विधानसभा सीट पर 3762 सर्विस वोटर्स शामिल हैं.