पेरिस का लेस प्यूसेट दी सेंट मार्केट:

दुनिया के सबसे पुराने चोर बाजारों में लेस प्यूसेट दी सेंट का नाम लिया जाता है। यहां पर बेकार सामान से लेकर लग्जरी सामान सब मिलता है। यहां शॉपिंग करने का अलग ही मजा है।  

ये हैं दुनिया के 5 बड़े चोर बाजार,जहां बेहद कम दामों में मिलता लग्‍जरी व कीमती सामान

बैंकॉक का ख्लोंग थोम मार्केट:

ख्लोंग थोम मार्केट दुनिया के बाकी बाजारों से अलग है। सिर्फ रात के समय लगने वाले इस बाजार में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचा जाता है। इसके अलावा फैशन वाले कपड़े भी सस्ते मिलते हैं।  

एरिजोना का केव क्रीक थीव्स मार्केट:

एरिजोना की केव क्रीक थीव्स मार्केट काफी फेमस हैं। यह बाजार सिर्फ अक्टूबर से मई तक ही लगती है। हर सामान काफी दम दामों पर मिलती है। यहां शॉपिंग करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

ये हैं दुनिया के 5 बड़े चोर बाजार,जहां बेहद कम दामों में मिलता लग्‍जरी व कीमती सामान

लिस्बन की फिएरा दा लादरा मार्केट:

कहते हैं कि यहां पर चोरी का सामान काफी कम दामों पर मिलता है। टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने की वजह से यहां पर काफी ज्यादा भीड़ होती है। यहां अच्छे से अच्छा खराब से खराब सामान मिलता है।

दिल्ली का चांदनी चौक:

दुनिया के सस्ते बाजारों में दिल्ली के चांदनी चौक का नाम न लिया जाए तो बेमानी होगी। यहां पर हार्डवेयर से लेकर किचन इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचा जाता है। इसे कबाड़ी बाजार भी कहते हैं।

Trojan Horse : यह नाम कंप्यूटर वायरस का ही नहीं, उस घोड़े का भी था जिसने भेदा था ट्रॉय का किला

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk