कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Top Korean Web Series: आजकल इंडियन्स के दिमाग में कोरियंस का अलग ही लेवल का क्रेज है। फिर चाहे वो फिर चाहें वो कोरियन म्यूजिक हो, कोरियन स्किन केयर हो या फिर कोरियन ड्रामा। कोरियन फिल्में और कोरियन वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। इन फिल्मों में रोमांस से लेकर मिस्ट्री तक हर एक चीज होती है, जिस वजह से इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। तो अगर आप भी कोरियन ड्रामा के फैन हैं, तो आप भी ये पांच टॅाप कोरियन वेब सीरीज देख सकते हैं। जिसे देखने के बाद आप फेमस वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' को भी भूल जाएंगे।

1. हेलबाउंड (Hellbound)
2021 में रिलीज हुई 'हेलबाउंड' में कहानी 2027 से 2030 तक के टाइम पर सेट है। जिसमें दूसरी दुनिया से आए लोग धरती पर तबाही मचा देते हैं। इसके साथ वो इंसानों को सजा देते हुए उनकी जिंदगी को नर्क बना देते हैं। इस सीरीज में यू अह-इन, किम ह्यन-जू और पार्क जियोंग-मिन जैसे स्टार्स हैं।

2. रेड रोज (Red Rose)
हॉरर थ्रिलर सीरीज 'रेड रोज' काफई डरावनी और थ्रिलर से भरपूर सीरीज है। जिसमें कुछ कॉलेज फ्रेंड्स एक 'रेड रोज' नाम का गेमिंग ऐप डाउनलोड करते हैं। इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है और उन सब की जान पर खतरा आ जाता है। इस सीरीज में आईसिस हेम्सवर्थ, अमिलिया क्लार्कसन और नताली गेविन जैसे स्टार्स हैं।

3. यू (You)
इस पेन बैडगली, एलिजाबेथ लेल और जैक चेरी जैसे कई स्टार्स से सजी ये सीरीज कमाल है। इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज में कई दिमाग हिलाने वाले ट्विस्ट भी हैं। ये सीरीज क्राइम ड्रामा के साथ साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर है।

4. होमटाउन (Hometown)
होमटाउन एक साउथ कोरियन हॉरर-मिस्ट्री सीरीज है, जिसकी कहानी एक मर्डर पर बेस्ड है। इस हॉरर-मिस्ट्री सीरीज का क्लाइमैक्स वाकई कमाल है क्योंकि लास्ट तक आते आते इसकी कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।

5. द कर्स्ड (The Cursed)
बॉयड हॉलब्रुक, केली रेली, एलिस्टेयर पेट्री और रॉक्सेन ड्युरन जैसे स्टारकास्ट के साथ बनी फिल्म काफी डरावनी है। इस हॉरर फिल्म में एक लड़की मरे हुए लोगों के नाम और चीजों से उन्हें इस दुनिया में वापस ला सकती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk