1. लव का दी एंड

फिल्म लव का दी एंड में तीन लड़कियों की गैंग दिखाई गई है जिनका एक छोटा सा सपना होता है। कॉलेज के शुरुआती दिनों में पढ़ रही इन तीन लड़कियों का ड्रीम है कि उन्हे प्यार करने वाला एक लविंग बॉयफ्रेंड मिल जाए और वो उससे शादी कर लें। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म लव का दी एंड में लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं जिनका बॉयफ्रेंड धोखा दे देता है तो अपनी गर्ल गैंग के साथ मिल कर वो उसे सबक सिखाती हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई और सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

2. एंग्री इंडियन गॉडेस

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेस में लड़कियों 7 लड़कियों के गैंग की बॉन्डिंग को पर्दे पर दिखाया गया है। पान नलिन के निर्देशन में बनी इस फिल्म एक महिला जोडे़ के प्यार के बारे में समाजिक नजरिया बदलने की कोशिश की गई है। फिल्म में महिलाओं के वुमन एंपावरमेंट दिखाया गया है। फिल्म में जिन तीन सात फ्रेंड्स की स्टोरी दिखाई गई है उसकी कास्ट हैं अनुष्का मनचंदा, तनिष्ठा चैटर्जी, अमृत मघेरा, पाऊलीन गुजराल, संध्या, सारा जेन और राजश्री देशपांडे।

'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

3. पार्च्ड

अजय देवगन के प्रोडक्शन हाऊस में बनी फिल्म पार्च्ड भी महिलाओं के जीवन पर आधारित है। फिल्म में गुरजात की महिलाओं की दशा को दिखाया गया है। बता दें कि पूरी फिल्म तीन महिलाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक दूसरे की सहेली हैं। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म पार्चड में तीनों सहेलियों की बत्तर जिंदगी की तुलना की गई है कि कौन बेहतर जिंदगी जी रहा है पर असल में कोई खुश नहीं होता। मालूम हो कि फिल्म लीना यादव के निर्देशन में बनी थी और लीड एक्ट्रेस के तौर पर राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और तनिष्ठा चैटर्जी हैं। इनकी दोस्ती पर पूरी कहानी बेस्ड है।

'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

4. क्वीन

विकास बहल के निर्देशन में बनी कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन साल 2014 में आई थी। फिल्म की कहानी वुमन सेंट्रिक है जिसमें एक 24 साल की लड़की की कहानी दिखाई गई है कि उसकी शादी टूटने के बाद भी कितनी जिंदा दिल है की हनीमून पर अकेले ही यूरोप पहुंच जाती है। वहां उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी नाम की एक लड़की से होती है जो काफी पॉवरफुल महिला है और तलाकशुदा भी। फिर भी वो अपना पालन पोषण अकेले ही करती है। दोनों की अच्छी दोस्ती हो जाती है और वो दोनों एक दूसरे के लिए गैंग बन जाते हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस बिजनेस 108 करोड़ रुपये रहा।

'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

5. आयशा

फिल्म आयशा सोनम कपूर और अभय देओल स्टारर फिल्म है जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म आयशा राजश्री ओझा के निर्देशन में बनी कुछ फ्रेंड्स की कहानी है। फिल्म का लीड रोल है आयशा यानी सोनम कपूर जिसकी गैंग में दो लड़कियां और फिल्म में उनके पडो़सी बने अभय देओल होते हैं। आयशा काफी बोल्ड लड़की है जो अपनी फ्रेंड को भी बोल्ड बनाना चाहती है। बता दें कि फिल्म में गर्ल गैंग के बारे में दिखाया ही गया है जो फ्रेंड्स के लिए कुछ भी कर सकती है। फिल्म में बतौर एक्टर्स अभय देओल, लीसा, हेडन, अमृता पुरी, ईरा दूबे और अरूनोदय रॉय हैं। मालूम हो की आयशा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.65 करोड़ रुपये रहा।

'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

ट्रेलर लॉन्च : सोनम और करीना कपूर के गर्लगैंग की बोल्ड मस्ती है 'वीरे दी वेडिंग' यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

जानें रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के माता-पिता और पत्नी का किरदार कौन निभाएगा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk