कानपुर। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सारा एक साथ दो फिल्मों 'केदारनाथ' और 'सिंबा' में अभिनय कर रही हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा की सारा इन दोनों में से किस फिल्म से इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रही हैं।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अभी हाल ही में करीब 10 दिन पहले ही रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में मौनी अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। मालूम हो की इससे पहले मौनी 'नागिन' के रोल में एक डेली शोप में अभिनय करती थीं। यहीं से इन्हें नई पहचान मिली।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी को लेकर काफी दिनों से फैंस उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। फाइनली जाह्नवी ने 20 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से ईशान खट्टर के अपोजिट डेब्यू किया। फिल्म के अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ जाह्नवी के अभिनय को भी खूब सराहा गया।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- ईशान खट्टर

फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी कपूर के अपोजिट फेम पाने वाले एक्टर ईशान खट्टर ने भी इसी साल निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म 'बियांड द क्लाउड्स' से डेब्यू किया था। हलांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रंग नहीं जमा पाई। हलांकि अब ईशान 'धड़क' ब्वॉय के नाम से ही जाने जाते हैं।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- आयुष शर्मा

सलमान खान के जीजा और अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी इस साल फिल्म 'लवरात्री' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। मालूम हो कि आयुष ने अर्पिता से साल 2014 में शादी कर ली थी। वैसे सलमान खुद आयुष की फिल्म 'लवरात्री' के प्रमोशनल इवेंट अटेंड कर उसे हिट बनाने की कोशिश में हैं।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- अंकिता लोखंडे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इसी साल कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से डेब्यू करने जा रही हैं। अंकिता इससे पहले एकता कपूर के डेली शोप में सुशांत के साथ नजर आती थीं।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- आइशा शर्मा

वहीं गोल्ड के साथ रिलीज हुई जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते से एक्ट्रेस आइशा शर्मा ने डेब्यू किया है। मालूम हो कि आइशा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं। अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- बनीता संधू

फिल्म 'अक्टूबर' में वरुण धवन के अपोजिट अभिनय करने वाली एक्ट्रेस बनीता संधू ने अपने बिना डायलॉग वाले शानदार अभिनय से सबकी बोलती बंद कर दी थी। मालूम हो कि बनीता ऑनलाइन एड्स और फिल्म्स का जाना माना चेहरा हैं पर बॉलीवुड में उन्होंने 'अक्टूबर' से एंट्री ली।  

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

- सनी कौशल

आलिया भट्ट की फिल्म राजी से फेमस हुए एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने बॉलीवुड की गली में आ चुके हैं। सनी ने अक्षय की फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया था। फिल्म में सनी 'हिम्मत सिंह' का कैरेक्टर निभा रहे थे।

सारा अली खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक 2018 में बॉलीवुड में इनका डेब्‍यू

तस्वीरें : सारा ने करीना संग पिता सैफ अली खान का बर्थडे किया आधी रात को सेलीब्रेट, तैमूर दिखे नदारद

तस्वीरें : 'सिंबा' के लिए पूरी तरह बदले रणवीर सिंह, बनाए डोले-शोले दिखाई जबरदस्त बॉडी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk