कानपुर। साउथ के जाने माने पॉलिटीशन एनटीआर की बायोपिक फिल्म जनवरी के महीने में ही रिलीज हो रही है। मालूम हो कि फिल्म मेंं मुख्य कलाकार के रूप में विद्या बालन, रकुलप्रीत सिंह और साउथ के कुछ बेहद खास कलाकार जैसे राणा दग्गुबाती अभिनय करते दिखेंगे। हालांकि फिल्म 9 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

पेटा

रजनीकांत की फिल्म '2.0' हाल ही में रिलीज हुई थी जिसनें न सिर्फ अपनी लागत निकाल ली बल्कि बाॅक्स ऑफिस पर कमाई का अच्छा परफाॅर्मेंस किया था। अब रजनीकांत की फिल्म' पेटा' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। मालूम हो ये फिल्म 10 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' एक रियल इंसीडेंस पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह भारत ने पीओके में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी थी। फिल्म में मुख्य भूमिका एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम निभाते दिखेंगे। मालूम हो विक्की भारतीय सेना के कमांडो के रूप में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

डायरेक्टर संजय बरु के निर्देशन में बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी जनवरी में ही रिलीज हो रही है। ये फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की बायोपिक पर बनी है। मालूम हो फिल्म 11 जनवरी से सभी नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य किरदार अनुपम खेर निभाते दिखेंगे और सपोर्टिंग रोल में अक्षय खन्ना।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' भी नए साल में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म स्वंत्रता संग्राम सेनानी रहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक है। फिल्म में मुख्य किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी, 2019 में रिलीज होगी।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

ठाकरे

'ठाकरे' का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है जिसमें नवाजुद्दीन बाला साहेब ठाकरे के दमदार किरदार को पर्दे पर निभाते दिख रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 'मणिकर्णिका' के साथ क्लैश कर रही है। दरअसल ये भी 25 जनवरी, 2019 से ही थियेटर्स में दिखाई जाएगी।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

सुपर 30

एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' काफी दिनों से चर्चा में थी। फिल्म आनंद कुमार नाम के एक शख्स के जीवन पर आधारित है जो 'सुपर 30' के नाम से देश भर में कोचिंग की चेन चलाता है। फिल्म में मुख्य किरदार ऋतिक रोशन निभाते दिखेंगे। ये फिल्म भी गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2019 को ही रिलीज होगी।

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

चीट इंडिया

इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' में एजुकेशन को धंधा बनाने वालों के बारे में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को व्यापम घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा है। मालूम हो कि ये फिल्म भी 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है। वहीं नए साल के पहले ही महीने में एक तरीख पर चार फिल्में साथ रिलीज हो रही हैं।  

जनवरी 2019 में ये फिल्में रिलीज को हैं तैयार,इस दिन तो ये 4 बड़ी मूवीज आ रहीं एक साथ

2019 में इन 10 बड़ी फिल्मों का कर रहे हैं इंतजार, तो यहां देखें डेट शीट

सलमान खान की र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड ही नहीं 2019 में ये 10 एक्टर्स भी करेंगे बाॅलीवुड में डेब्यू

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk