How fruits work?

इस सीजन में फ्रूट्स और वेजिटेबल पैक्स बहुत पॉपुलर होते हैं.  इनमें विटामिंस और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को नरिश करते हैं. पपाया डेड स्किन सेल्स को हटाने में हेल्प करता है क्योंकि उसमें एंजाइम्स होते हैं. दूसरी तरफ फ्रूट्स स्किन को कूल और फ्रेश भी रखते हैं. इंग्रेडिएंट्स जैसे खीरा, वॉटरमेलन, पपाया, वगैरह अपने कूलिंग इफेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं. ये स्किन को सूदिंग इफेक्ट देते हैं और स्वेट डिपॉजिट और ऑयलीनेस को दूर करने में भी हेल्प करते हैं.

These facials will keep your skin cool in summer

For oily skin

एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं. अगर टैनिंग हो तो इसमें थोड़ा लेमन जूस भी मिला सकते हैं.

एग व्हाइट में लेमन जूस और हनी मिक्स करें और इस मास्क को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. लेमन और एग व्हाइट से क्लेंजिग, स्किन टाइटनिंग और ऑयलीनेस कम होती है, हनी से मॉइश्चराइजिंग होती है.

For combination skin

कद्दूकस किया हुआ खीरे में लेमन जूस और गुलाबजल और बराबर क्वॉन्टिटी में मिलाएं. इसे 20 मिनट तक लगाएं और चेहरा धो लें.

बेसन और दही को मिलाकर उसमें एक चुटकी हल्दी भी मिलाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. आप इसमें सूखे हुए पुदीने का पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं.

दो टीस्पून हनी, थोड़ा दूध और गुलाब जल को मिक्स करें. इसमें सूखे और पिसे हुए नींबू के छिलके मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं. इसे हफ्ते में दो से तीन बार चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें.

These facials will keep your skin cool in summer

For normal to dry skin

दो टेबलस्पून पिसे हुए बादाम में वॉटरमेलन का पल्प और एक टीस्पून हनी मिक्स करें. इसे फेस पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें.

एक टेबलस्पून चोकर में एक टीस्पून सूखे हुए संतरे के छिलके का पाउडर, दही और एक टेबलस्पून एलो वेरा जेल मिक्स करें. करीब आधे घंटे के  लिए चेहरे पर लगाएं.

Summer facials

शहनाज हुसैन कहती हैं कि टाइम टु टाइम फेशियल करवाने से भी स्किन पर फर्क पड़ता है. और तो और इनमें यूज होने वाली क्रीम्स भी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी होती हैं. जानिए कुछ ऐसे ही फेशियल्स के बारे में.

Pearl facial

Pearl facial: हॉट और ह्यूमिड वेदर के लिए पर्ल फेशियल आइडियल रहता है. यह नॉर्मल टु ऑयली स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी परफेक्ट होता है. इसकी स्पेशिएलिटी होती है कि यह स्किन को रिफ्रेश करता है, सन-डैमेज को दूर करता है, टैन हटाता है और इवेन कलर टोन मेंटेन करने में भी हेल्प करता है.

 Platinum facial

Platinum facial: प्लैटिनम फेशियल स्पेशली स्किन पर हुई टैनिंग हटाने के लिए काम आता है. इसमें प्लैटिनम प्रोडक्ट्स यूज होते हैं जिसमें प्लैटिनम क्लेंजर, स्क्रब, क्रीम, मास्क और सीरम यूज किया जाता है. प्लैटिनम को रोज, जिनसेंग, ऐलो वेरा, ग्रीन टी, ग्रेप फ्रूट, कुकम्बर सीड्स, जोजोबा ऑयल और शिया बटर को ब्लेंड करके बनाया जाता है. इन इंग्रेडिएंटन हा पावरफुल टोनिंग,एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं.