मॉडलिंग
आज के दौर में लड़कियां मॉडलिंग की दुनिया की तरफ खासा आकर्षित हो रही हैं। खूबसूरत लड़कियों के बीच ये करीयर विकल्प तेजी से चर्चित हो रहा है। आपको बता दें कि मॉडलिंग की दुनिया में अगर किसी को पॉपुलैरिटी मिलती है तो उसको एक शो के लिए ही 35,000 से 50,000 तक मिल जाते है। यहीं नहीं अगर आप टॉप मॉडल्स की श्रेण में पहुंच जाते है तो आपकी इनकम 30 लाख तक पहुंच सकती है।
अगर आप है खूबसूरत तो लाखों कमाईए इन जॉब से
इंस्टाग्राम फालोवर
बतौर इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी बनकर भी आप कमाई कर सकती हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर आपके फालोवर्स तय करेंगे आपक कमाई। आमतौर पर देखा जाता है कि लड़को के मुकाबले लड़कियों के इंस्टाग्राम पर ज्यादा फालोवर्स होते हैं। ऐसे में लड़कियां अच्छी खासी कमाई कर सकत हैं। दरअसल कई मोबाइल कंपनियां यह नोट करती हैं कि किसके इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स हैं। जिसकी पोस्ट पर हजारों लाइक होती हैं, उन्हें फैशन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए पैसे देत हैं। इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी को उन कंपनियों के आउटफिट, ज्वैलरी, मेकअप प्रोडक्ट्स, घड़ी आदि के साथ अपनी फोटो पोस्ट करनी होती है और साथ में उन प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देनी होती है। कमाई फालोवार्स पर डिपें होती हैं। जिनके फॉलोवर्स हजारों में होते हें, उन्हें ब्रांड प्रमोशन के लिए 30 हजार से 50 हजार रुपए तक मिलते हैं और जिनके फॉलोवर्स लाख में होते हैं, उन्हें ब्रांड प्रमोशन के लिए 3 लाख रुपये तक मिलते है।
अगर आप है खूबसूरत तो लाखों कमाईए इन जॉब से
फलाइट अटेंडेंट
इस नौकरी के लिए लड़कियां खासतौर पर चयित की जाती है। दरअसल फ्लाइट अटेंडेंट एयरक्रू के मेंबर होती/होते हैं, जिनकी भर्ती एयरलाइंस द्वारा की जाती है। इन्हें फ्लाइट के दौरान सेफ्टी के अलावा यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखना होता है। इस जॉब के लिए अलग-अलग प्रोफाइल पर अलग-अलग सैलरी है। इसमें बतौर फ्लाइट अटेंडेंट 2 से 12 लाख सालाना सैलरी है, सीनियर एयर होस्टेस के तौर पर 50 से 75 हजार मंथली सैलरी है, ग्राउंड अटेंडेंट की जॉब के लिए 1.25 लाख मंथली सैलरी है और बतौर केबिन क्रू 40 से 60 हजार मंथली इनकम है।
अगर आप है खूबसूरत तो लाखों कमाईए इन जॉब से
ईवेंट मैनेजर
इस क्षेत्र में ल़कियों का बड़ा बोलबाला है। इसके अंर्तगत कॉर्पोरेट सेमिनार, प्रोडक्ट लॉन्चिंग, फैशन शो, शादी समारोह और प्रीमियर जैसे प्रोग्राम शामिल हैं। एक सफल ईवेंट मैनेजर इस क्षेत्र में 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है। इस जॉब के लिए जो स्किल सबसे अहम है वो है पब्लिक रिलेशन।
अगर आप है खूबसूरत तो लाखों कमाईए इन जॉब से

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk