मानस्वी ममंगई
मानस्वी कहती हैं कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'एक्सन-जैक्सन' (2014) साइन की थी, उस समय उन्हें मालूम था कि फिल्म में उन्हें कम और तंग कपड़े पहनने होंगे, लेकिन उनसे कहा गया था कि इन कपड़ों में भी उनको काफी सौम्यता और सहजता के साथ शूट किया जाएगा. उनका कहना है कि उन्हें इसमें वाकई कोई झिझक भी नहीं हुई, क्योंकि उनके को-स्टार अजय देवगन थे और निर्देशक प्रभु देवा थे. उन्होंने बताया कि जब आपसे यह कहा जाता है कि आपको स्क्रिप्ट की डिमांड के आधार पर बोल्ड सीन देना है, तो सबसे पहले आपको देखना होगा कि शूटिंग का सेट कैसा है. उनके पेरेंट्स को भी फिल्म में उनके बोल्ड सीन से कोई ऐतराज नहीं था. मानस्वी का मानना है कि अब समय बदल चुका है और बोल्ड सीन करना कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं रह गया है.       

स्नेहा अरुण
स्नेहा कहती हैं कि वह बॉलीवुड में एंट्री फिल्म XXX से कर रही हैं. वह बताती हैं कि उसके ऑडीशन के दौरान वह खुद को काफी असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन तभी उन्हें इसको लेकर एक बार सिर्फ कोशिश करने को कहा गया. वह काफी बुरा गया, लेकिन दूसरी बार उन्होंने काफी अच्छा करके दिखाया. वह वाकई बहुत डरी हुईं थीं. उनका दिमाग इसके लिए तैयार था, लेकिन उनका शरीर इसके लिए तैयार नहीं था. वह एक थिएटर आर्टिस्ट थीं, लेकिन बोल्ड सीन्स करने में उन्हें थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी. ऑडीशन के 20 दिन बाद उनका फोन आया और वे बोले कि स्नेहा, आप को फिल्म के लिए चुन लिया गया है. उन्होंने तभी तुरंत ही अपने मां-पापा को फोन किया और फिल्म व अपने रोल के बारे में उन्हें सबकुछ बताया. उन्होंने स्नेहा से पूछा कि अगर वह इसके साथ सहज हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उस दिन से उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी. इसके लिए उन्होंने सनी लियोनी का वीडियो देखना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि हालांकि वो अब अपने रोल के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहीं थीं, लेकिन वो नहीं जानती थीं कि वह उसे सहजता के साथ कर पाएंगी या नहीं. उसके बाद फिल्म निर्देशक केन घोष से मिलने के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रही थीं. पुणे की महाराष्ट्रियन फैमिली से होने के कारण उनके लिए बोल्ड सीन्स परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात थी, लेकिन उनके मां-पापा ने उनसे कहा कि तुम सिर्फ शूट करो, बाकी उन पर छोड़ दें. शुरुआत में तो उन्हें लगा कि अब वह पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन सीन के सामने आते ही वह बिल्कुल नर्वस हो गईं. वह शूट एकदम प्राइवेस में फिल्माया जा रहा था. एकता कपूर और केन घोष ने उन्हें इस बारे में निश्चिंत कराया कि शूट वाली जगह पर बहुत कम, सिर्फ जरूरत के लोग होंगे. उनमें से भी ज्यादातर लड़कियां ही होंगी. उसके बाद उन्होंने अपने को-स्टार को ऐसे ट्रीट किया जैसे वो उनके को-स्टार नहीं, उनके ही कोइ अपने हैं.
   
मनारा चोपड़ा
साउथ फिल्मों में काम करने के बाद मनारा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी ऑडीशन दिए. इनमें से एक थी फिल्म 'जिद' (2014). ये एक कामुक थ्रिलर मूवी थी. इस फिल्म के लिए इन्होंने दो बार ऑडीशन दिया और साथ में अपनी हिंदी को सुधारने की भरपूर कोशिश की. उसके बाद जब उन्हें फिल्म के लिए सलेक्ट कर लिया गया और उन्हें फिल्म में बोल्ड सीन्स के बारे में बताया गया तो वह इस शर्त पर तैयार हो गईं कि वह ऐसे सीन को उस हद तक शूट करेंगी, जिस हद तक वह अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी तरह के न्यूडिटी क्लॉज को साइन नहीं किया. उन्होंने कोई सीमा तय नहीं की, लेकिन ऐसे दृश्यों को शूट करने के लिए तैयार हो गईं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर देखा जा सके.      

क्यारा दत्त
2013 में किंगफिशर का कैलेंडर शूट करने के बाद क्यारा ने मॉडलिंग करनी शुरू की और कई फिल्मों के लिए ऑडीशन भी दिए. उनका कहना है कि बतौर मॉडल वह अपनी बॉडी के साथ काफी सहज हैं, लेकिन फिल्म XXX के लिए खुद को तैयार करने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. उस समय ऑडीशन के तीन राउंड थे. उसके बाद जब उन्हें मालूम पड़ा कि उन्हें फिल्म में रोल दे दिया गया है, तो सबसे पहले उन्होंने अपने मां-पापा को फोन किया. उनके परिवार में लड़कियों को उनकी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने का मौका दिया जाता है. उन्होंने अपने मां-पापा को फिल्म XXX के बारे में बताया, वे उनके बाला जी जैसे बैनर तले फिल्म में पहला ब्रेक मिलने से काफी खुश थे. फिल्म में न्यूडिटी क्लॉस के बारे में भी उन्हें सबकुछ बता दिया गया, इसको लेकर भी उन्हें कोई ऐतराज नहीं था.  

प्रियंका तालुकदार
प्रियंका कहती हैं कि वह कोलकाता से हैं और एक साल पहले ही मॉडलिंग शुरू की है. फिल्म XXX से वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के निर्देशक केन ने ऑडीशन के बाद उन्हें बुलाया और रोल के लिए साइन कर लिया. जब केन ने उन्हें फिल्म और उसकी कहानी के आधार पर सीन्स की जरूरतों के बारे में बताया, तो बतौर मॉडल वह बिकनी पहनने के लिए खुद को काफी सहज महसूस कर रही थीं. उसके बाद जब उन्होंने उनसे कहा कि फिल्म में इससे भी ज्यादा और भी बहुत कुछ है तो उन्होंने प्रियंका को सोचने का कुछ समय दिया. उसके बाद प्रियंका ने इस बारे में अपने परिवार को बताया, तो उन्होंने जवाब दिया कि जाओ और करो उसे. वह कहती हैं कि उन्हें अभी भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि वह फिल्म में काम कर रही हैं. वह कहती हैं कि बड़ी संख्या में लोग हर रोज मुंबई आते हैं एक्टर या एक्ट्रेस बनने की चाह लिए और सालों कोशिश में ही लगे रहते हैं. उन्हें तो इतनी जल्दी फिल्म मिल भी गई. अब फिलहाल वह काफी खुश हैं और नहीं जानतीं कि उन्हें कितना बोल्ड सीन परफॉर्म करना है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk