क्रूर परंपरा
इंडोनेशिया के पापुआ में एक कबीला है जहां आदिवासी दानी जाति के लोग रहते हैं। इस इलाके की महिलायें अपने परिवार के मुखिया के शायद अमर होने की प्रार्थना करती होंगीं। आप सोचेंगे ऐसा क्यों क्योकि यहा एक अजीब डरावनी परंपरा है जिसके अनुसार अगर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो परिवार की महिलाओं की उंगलियों का कुछ हिस्सा काट दिया जाता है। वैसे तो हर आदिवासी जाति का रहन सहन सामान्य शहरी लोगों से अलग होता है पर इस परंपरा के बारे में सुन कर तो सभी सिहर उठते हैं। 

Dhani tribe

मरने वाले मिलती है शांति
दानी जाति का विश्वास है कि ऐसा करने से मरने वाले की आत्मा को शांति प्राप्त होती। ये भी कहा जाता है कि ये मरने वाले के प्रति एक सही तरीका है जिससे परिवार पर आने वाले कष्टों से रक्षा होती है। इस परंपरा का र्निवाह भी बेहद क्रूर तरीके से किया जाता है। उंगली काटने से पहले उनके निचले हिस्से को रस्सी से कस कर बांध दिया जाता था ताकि खून का प्रवाह रुक जाए। इसके बाद कुल्हाड़ी से उंगलियों को काट दिया जाता। खास बात ये है कि ऐसा सिर्फ परिवार की महिलाओं के साथ ही होता है। पता चला है कि अब सरकार द्धारा इस परंपरा पर रोक लगा दी गयी है और ऐसी घटनायें अब देखने में नहीं आतीं।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk