मर्डर और लूट

एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि बदमाशों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। गिरोह का सरगना किशन हत्या के मामले में बुलंदशहर में जेल भी जा चुका है। वहीं राम औतार और अफजल के ऊपर गाजियाबाद, हापुड़ के थानों में मुकदमें दर्ज हैं। सीओ कोतवाली मनीषा सिंह ने बताया कि हापुड़ रोड पर एक होटल में खाना खाते हुए लूट की योजना बदमाश बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसओ लिसाड़ी गेट मौके पर पहुंचे और पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

ये हुए गिरफ्तार

1. किशन, निवासी करीमपुर, हापुड़

2. राम औतार, निवासी ग्राम सिखेड़ा इंचौली, मेरठ

3. पप्पू उर्फ राजू निवासी अकबरपुर कोतवाली देहात बुलंदशहर

4. अफजाल उर्फ सोनू, निवासी सिखेड़ा, थाना सिंभावली, हापुड़।

5. नीटू, निवासी ग्राम सिखेड़ा, थाना सिंभावली, हापुड़

बरामदगी

एक होंडा सिटी, हीरो होंडा करिज्मा बाइक, यामहा एफजेड बाइक, पेशन बाइक, स्कूटी, तीन तमंचे और दो चाकू।

शराब पीकर पहाड़ों पर जाते थे घूमने

चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के माल को बेचकर मिलने वाले पैसों से अय्याशी करने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करते थे। वहां पर शराब पीकर मौज करते थे।