- नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी, पहले भी चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

DEHRADUN: वसंत विहार पुलिस ने घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नशे की लत पूरी करने के लिए लैपटॉप, मोबाइल जैसी कीमती वस्तु चोरी कर सस्ते में बेचते थे। इससे पहले भी आरोपित कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी

वसंत विहार क्षेत्र के शास्त्रीनगर सीमाद्वार निवासी गोपाल सिंह राणा ने पुलिस को घर से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने की तहरीर दी थी। चौकी इंद्रानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच शुरू की। इस पर पुलिस टीम सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से मोबाइल और लैपटॉप की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि केदार पार्क इंद्रानगर में दो युवक मोबाइल और लैपटॉप बेचने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास दो बैग मिले, जिसमें लैपटॉप और मोबाइल रखे हुए थे। जांच करने पर यह चोरी के पाए गए। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अंकित ठाकुर व साहिल शर्मा दोनों निवासी इंद्रानगर वसंत विहार बताया। थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक के नशे की लत पूरी करने के लिए वे चोरी करते थे। इससे पहले भी कोतवाली नगर से मोटर साइकिल, स्कूटी चोरी और वसंत विहार से मोबाइल चोरी व चरस तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं।