-कुतुबखाना मार्केट में पर्स व मोबाइल चोरी करता था गैंग

-ई-रिक्शा से आता था गैंग और चोरी कर हो जाता था फरार

BAREILLY: गोद में दो माह के मासूम को देखकर कोई शक नहीं करेगा कि महिला मार्केट में चोरी करने आयी होगी। कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही गैंग को पकड़ा है, जिसमें महिला को दो महीने के बच्चे और उसके भतीजे के साथ गिरफ्तार किया है। इस महिला ने मार्केट आई एक महिला का मोबाइल चोरी किया था लेकिन वह रंगे हाथ पकड़ी गई। पूछताछ में सामने आया है कि फरीदपुर के भूरे खां गौटिया के इस गैंग में आधा दर्जन मेंबर हैं, जो ई-रिक्शा से कुतुबखाना, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रोड व इंद्रा मार्केट में आकर महिलाओं के पर्स व लोगों के मोबाइल चोरी करते हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

हुलिया के आधार पर पकड़े गए

लेबर कॉलोनी सीबीगंज निवासी अपूर्वा संडे शाम को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रोड मार्केट में खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला उनके बगल में खड़ी हुई। कुछ देर में उनका मोबाइल गायब हो गया। उन्होंने महिला के पास गोद में बच्चा देख लिया था। वह चौकी गई और पुलिस को महिला का हुलिया बता दिया, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कई घंटे बाद पता चला कि महिला सब्जी मंडी एरिया में खड़ी है। जैसे ही पुलिस पहुंची तो महिला भतीजे के साथ भागने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी महिला शबीना और भतीजे सलमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से एक महिला भाग गई। पुलिस ने उनके पास से चोरी के दो लेडीज पर्स और 4 मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने अपूर्वा को मौके पर बुलाया तो उसने भी उसे पहचान लिया और अपूर्वा का मोबाइल भी मिल गया।