- सहजनवां स्थित सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर लौट रही थी महिला

- बेटी की शादी की तैयारी के लिए निकाले थे रुपए

- कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार को पैसे देने लिए बाइक के पास पहुंची तो उड़ गए होश

SAHJANWA: सहजनवां स्थित सेन्ट्रल बैंक से रुपए निकालकर लौट रही महिला उच्चकों ने निशाना बना लिया। बेटी की शादी के लिए भाई के साथ बाइक से आई महिला बैंक से थोड़ी ही दूर आगे बढ़ी थी तभी बारिश आ जाने के कारण एक कपड़े की दुकान पर रुक गई। इस दौरान वह दुकान से कपड़े खरीदने लगी। दुकानदार को पैसे देने के लिए वह बाइक की डिग्गी से पैसे निकालने गई तो देखा की रुपए से भरा बैग गायब है। उसने आसपास के लोगों को बताया। दुकानदारों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। क्षेत्र के देवडार निवासी सोनमती पत्‍‌नी स्व। दीनानाथ अपनी बड़ी बेटी श्यामा पत्‍‌नी स्व। रामषरण सिंह के साथ सहजनवां स्थित सेंट्रल बैंक के ज्वाइंट खाते से रुपए निकालकर घर लौट रही थी। भाई के साथ बाइक से आई सोनमती ने अपने दो लाख रुपए भाई के बाइक की डिग्गी में रख दिए। घर लौटते समय बैंक से करीब दो सौ मीटर आगे आते ही बारिश आ गई। भीगने के डर से तीनों पास स्थित एक कपड़े के दुकान पर रुक गए। इस दौरान वे कपड़े खरीदने लगे। दुकानदार को पैसे देने के लिए डिग्गी से पैसे निकालने पहुंचे तो डिग्गी का ताला खुला हुआ था। जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए। महिला ने कुछ ही दिन पहले अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। नवंबर में उसकी बेटी की शादी होनी है।

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मामले की सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी थी। बैंक से सम्पर्क के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। बैंक के आसपास आने वाले संदिग्ध लोगों लेकर पूछताछ की गई। सहजनवा पुलिस पुलिस ने बैंक और उसके आसपास दिखने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में भी पूछा।

महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

यादवेंद्र पाल, इंस्पेक्टर सहजनवां