- बाढ़ बाजार के राज लक्ष्मी कम्यूनिकेशन से हुई थी चोरी

-चोरी कर मोबाइल एक मोबाइल दुकान को ही बेचा था, चार अपराधी दबोचे गये

PATNA (19 Jan) : पटना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी किये गये म्9 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। चोरी बाढ़ बाजार के राज लक्ष्मी कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में क्8 जनवरी को शटर का ताला तोड़कर हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि कुछ अपराधी बाढ़ स्टेशन मोड़ पर जमा हुए है जो इस कांड में संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस ने सादे लिबास में घेराबंदी कर उनकी गिरफ्तारी की तो तनवीर आलम नाम का एक अपराधी पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर राजीव कुमार, गोलू कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि चोरी किये गये मोबाइल को बख्तियारपुर बाजार के मोबाइल व‌र्ल्ड नाम की दुकान में बेचे हैं। पुलिस ने वहां छापेमारी की तो म्9 मोबाइल सेट बरामद किये गये। इसकी जानकारी सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने दी।