DEHRADUN : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में हर किसी मतदाता का अपना महत्व होता है। लेकिन हाल ही सर्वोच्च अदालत से किन्नर समाज को थर्ड जेंडर का दर्जा मिलने के बाद भी किन्नर समाज के मतदाताओं ने हरिद्वार व नैनीताल सीट पर अपना कोई मत नहीं किया। दरअसल, पांच लोकसभा सीटों पर राज्य में चुनाव आयोग की सूची में ख्म्म् मतदाताओं का नाम शामिल था। लेकिन इतने मतदाताओं में किन्नर समाज के क्फ् मतदाताओं ने ही अपने वोट का प्रयोग किया। टिहरी लोकसभा सीट पर भ्ब् किन्नर मतदाता हैं। जिमसें क्क् वोटर्स ने वोट का प्रयोग किया। इनमें क्0 ने रायपुर से विधानसभा सीट और एक ने टिहरी के धनोल्टी से वोट किया। अल्मोड़ा से फ्9 किन्नर वोटर्स में से एक ने ही वोट का प्रयोग किया। जबकि पौड़ी से सबसे अधिक क्भ् किन्नर मतदाताओं में से किसी ने मतदान नहीं किया। हरिद्वार लोकसभा सीट से 8क् किन्नरों में से एक ने ही वोट का प्रयोग किया। जबकि इस सीट पर ब्क् में से ब्0 किन्नर धर्मपुर, डोईवाला व ऋषिकेश विधानसभा सीटों में शामिल हैं।