होटल शिवाय में कार्यशाला का आयोजन कर रखी अपनी डिमांड

GORAKHPUR: एकता सेवा संस्थान की ओर से सिटी स्थित होटल शिवाय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थर्ड जेंडर की समस्याओं की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों को लागू करने पर चर्चा की गई। समारोह की मुख्य अतिथि मेयर डा। सत्या पांडेय थी तथा विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड जज शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह और कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने थर्ड जेंडर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने इन्हें समाज का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए इनके हितों में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपना किन्नर ने की तथा संचालन वीरेंद्र राज ने किया।

ये प्रमुख मुद्दों पर की गई चर्चा

थर्ड जेंडर ने ओबीसी की तरह सुविधाएं देने, थर्ड जेंडर के लिए अलग से शौचालय होने, कोर्ट के आदेश पर केरल, तमिलनाड़ु, महाराष्ट्र आदि राज्यों ने इनके हित कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इससे इनका जीवन स्तर सुधारा है। इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं को यहां भी शुरू करने को लेकर चर्चा हुई। गोष्ठी में इस जेंडर के बच्चों की पढ़ाई लिखाई और इनकी भावानाओं को समझने के लिए समाज में जागरुकता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। थर्ड जेंडर की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों को लागू कराने को लेकर चर्चा हुई।