(1) राहत अली :- पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की. पाक फील्डरों ने कई कैच छोड़े. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन राहत अली का रहा. राहत ने ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन शेन वॉटसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. वॉटसन उस समय 4 रन पर खेल रहे थे. हालांकि यह कैच काफी मंहगा साबित हुआ. वॉटसन ने नाबाद (64) रन बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
https://img.inextlive.com/inext/1_rahat_b_21.jpg

(2) मिस्बाह-उल-हक :- बड़े मैचों में एक कप्तानी पारी खेलने वाले मिस्बाह क्वॉर्टर फाइनल में अपना विकेट थ्रो करके चले गए. पाकिस्तान की ओर से अंतिम समय तक क्रीज पर टिकने वाले मिस्बाह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि उन्हें एक अच्छा स्टार्ट तो मिला, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.
https://img.inextlive.com/inext/2_misbah.jpg

(3) शाहिद आफरीदी :- पाकिस्तान की इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे थे और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. शुरुआत अच्छी की, लेकिन टिके नहीं. उनकी हवाई शॉट पर काबू न रखने की आदत टीम को ले डूबी. एक बार फिर बड़े मैच के विलेन निकले. न तो बल्ले से, न ही गेंद से कोई कमाल किया. मैच बांधने की बजाय अपनी गेदों पर रन पिटवाते रहे और पाकिस्तान के मैच हारने में बड़ी भूमिका निभाई.
https://img.inextlive.com/inext/3_afridi_b_21.jpg

(4) उमर अकमल :- पाकिस्तान टीम में काफी समय से खेल रहे उमर अकमल से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी नाकाम रहे. अकमल सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने . उन्हें मैक्सवेल ने फिंच के हाथों कैच करवाया.
https://img.inextlive.com/inext/4_akmal_b_21.jpg
  

 

(1) राहत अली :- पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में बहुत ही खराब फील्डिंग की. पाक फील्डरों ने कई कैच छोड़े. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन राहत अली का रहा. राहत ने ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन शेन वॉटसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. वॉटसन उस समय 4 रन पर खेल रहे थे. हालांकि यह कैच काफी मंहगा साबित हुआ. वॉटसन ने नाबाद (64) रन बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

cwc 2015 : पाकिस्‍तान की हार के जिम्‍मेदार ये 4 विलेन हमेशा आएंगे याद


(2) मिस्बाह-उल-हक :-
बड़े मैचों में एक कप्तानी पारी खेलने वाले मिस्बाह क्वॉर्टर फाइनल में अपना विकेट थ्रो करके चले गए. पाकिस्तान की ओर से अंतिम समय तक क्रीज पर टिकने वाले मिस्बाह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि उन्हें एक अच्छा स्टार्ट तो मिला, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

cwc 2015 : पाकिस्‍तान की हार के जिम्‍मेदार ये 4 विलेन हमेशा आएंगे याद


(3) शाहिद आफरीदी :-
पाकिस्तान की इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे थे और उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. शुरुआत अच्छी की, लेकिन टिके नहीं. उनकी हवाई शॉट पर काबू न रखने की आदत टीम को ले डूबी. एक बार फिर बड़े मैच के विलेन निकले. न तो बल्ले से, न ही गेंद से कोई कमाल किया. मैच बांधने की बजाय अपनी गेदों पर रन पिटवाते रहे और पाकिस्तान के मैच हारने में बड़ी भूमिका निभाई.

cwc 2015 : पाकिस्‍तान की हार के जिम्‍मेदार ये 4 विलेन हमेशा आएंगे याद


(4) उमर अकमल :-
पाकिस्तान टीम में काफी समय से खेल रहे उमर अकमल से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी नाकाम रहे. अकमल सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने . उन्हें मैक्सवेल ने फिंच के हाथों कैच करवाया.

cwc 2015 : पाकिस्‍तान की हार के जिम्‍मेदार ये 4 विलेन हमेशा आएंगे याद

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk