features@inext.co.in  

KANPUR: इस फिल्म को 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और यह अब 2019 के ऑस्कर्स के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफीशियल एंट्री रहेगी। शनिवार को इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया।

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई ये इंडियन फिल्म

अब तक जीते हैं 44 अवॉर्ड

2019 में ऑस्कर्स की रेस में आगे बढऩे के लिए फिल्म को राजी, पद्मावत, अक्टूबर, लव सोनिया, गुलाबजाम, मंटो, 102 नॉट आउट, पैडमैन और गली गुलियां जैसी फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा। विलेज रॉकस्टार्स का वल्र्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था।

वेलेज रॉकस्टार्स के अर्जीवमेंट

विलेज रॉकस्टार्स को अब तक 70 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। इस दौरान इस फिल्म ने 44 अवॉर्ड जीते हैं। इंडिया में यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी।

'गोलमाल अगेन' के बाद रोहित शेट्टी की इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन

अजय देवगन की ये बात आजतक काजोल को भी नहीं थी पता, जानने के लिए तरसीं सालों तक

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk