नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संसद भवन पहुंचे। संसद के बजट सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है। सभी सांसद बजट सत्र को बहुत उपयोगी बनाएंगे। मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे।
बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक जारी रहेगा
पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए कि इस दशक में क्या-क्या और हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान पिछले साल के बजट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। भारत के इतिहास में पहली बार हुआ हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा। बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके अलावा सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। राज्यसभा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा शाम 4 बजे से 9 बजे शून्यकाल और प्रश्नकाल के साथ कार्य करेगी।

National News inextlive from India News Desk