नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने पर सरकार द्वारा लॉकडाउन खतम करने के बाद दिल्ली में रेस्तरां खुल गए हैं। इस दाैरान दिल्ली के एक आउटलेट ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। दिल्ली के यमुना विहार स्थित एक रेस्टोरेंट की ओर से कोरोना की वैक्सीन लेने वालों को खास छूट दी जा रही है। इस अनूठी पहल के तहत खाद्य पदार्थों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

रेस्टोरेंट में खाने पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता

अभी तक यह डिस्काउंट टेकअवे पर था लेकिन दिल्ली में अनलॉक-3 के बाद अब रेस्टोरेंट में खाने पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है। रेस्टोरेंट के 25 वर्षीय मालिक गौरव शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना खिलाने के अलावा मैंने लोगों को प्रोत्साहित करके टीकाकरण प्रक्रिया में योगदान देने की कोशिश की है। मैंने उन लोगों को 20 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है जिन्हें टीक लग चुका है।

एक दिन में करीब 40 लोगों को 20 फीसदी की छूट दी थी

हालांकि रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई है, लेकिन गौरव ने कहा कि उन्हें जैब मिल गया है। गौरव ने आगे कहा युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, कुछ लोग जैब लेने से डरते है। मैंने कुछ ऐसे लोगों को वापस भेज दिया जिन्हें टीके नहीं लगे थे। कल ही मैंने करीब 40 लोगों को 20 फीसदी की छूट दी थी। हालांकि इससे मेरे व्यवसाय को कुछ नुकसान हो रहा है, लेकिन मैं देश के हित में अपने तरीके से प्रबंधन और योगदान कर सकता हूं।

सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट

दरअसल, रेस्टोरेंट से छूट लेने वालों को टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें यह छूट मिल सकेगी। गौरव के मुताबिक उनके पास दो रेस्टोरेंट हैं और उन्होंने दोनों रेस्टोरेंट में स्पेशल डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को इस मनहूस वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिल्ली में रेस्तरां को अनलॉक उपायों के बाद सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

National News inextlive from India News Desk