38 हजार से अधिक गोल्ड रेट की कारोबारियों को उम्मीद

कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोने का दाम 38 हजार तक पहुंचने की संभावना

एमसीएक्स यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अब तक का सबसे अधिक भाव 35,409 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा

वहीं इस साल कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दाम दीपावली के लिए 38 हजार रुपए तय किया गया है।

गत वर्ष दीपावली पर गोल्ड के दाम करीब 31 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

विदेशी बाजार में सोने के दाम का भी असर लोकल मार्केट के गोल्ड रेट पर पडेगा

दीपावली के ठीक बाद शादियों का सीजन शुरु हो रहा है इसका भी असर गोल्ड के दाम पर रहेगा

Meerut। नोटबंदी के बाद पिछले तीन साल से मंदी का दंश झेल रहे सर्राफा कारोबार में पिछले साल से लोगों ने अपना पैसा इंवेस्ट करना शुरु किया तो एक बार फिर सर्राफा कारोबार में दम आना शुरु हुआ। पिछले साल के व्यापार को देखते हुए इस साल अभी से ही दीपावली पर सोने की दाम में उछाल का गणित लगाया जा रहा है। मल्टी एक्सचेंज कमोडिटी एक्सचेंज यानि वायदा कारोबार ने दीपावली पर सोने का दाम अभी से करीब 38 हजार रुपए तय कर दिया है वहीं लोकल सर्राफा व्यापारियों का भी मानना है सोने में सेफ इंवेस्टमेंट के चलते इस बार दीपावली पर दाम में अच्छा इजाफा होगा। कुल मिलाकर दोनो ही तरह से सोना इस बार जेब पर भारी पडे़गा।

गत वर्ष से गोल्ड के कारोबार में इजाफा होना शुरु हुआ है लोग अब गोल्ड में अपना पैसा इन्वेस्ट भी कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि इस बार गोल्ड 38 हजार के पार जा सकता है। हालांकि कमोडिटी एक्सचेंज से लोकल मार्केट पर प्रभाव नही पड़ता, लेकिन एक रूटीन महंगाई के कारण लोगों को गोल्ड महंगा पड़ेगा।

सर्वेश सर्राफ, महामंत्री सर्राफा एसोसिएशन