कानपुर। गुजरात में हाल ही में अजय बरोट नाम के युवक की शादी काफी चर्चा में हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस शादी को लेकर ट्वीट भी किया है। ट्वीट के मुताबिक इस शादी में दूल्हा काफी अच्छे से तैयार था। 10 मई को अनोखी शादी में दूल्हा गोल्डेन शेरवानी के साथ ही सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी आदि पहने हुए था।

बिना दुल्हन की अनोखी शादी,जमकर नाचे बराती

बैंड की धुन पर खूब नाचे बाराती

अजय की हल्दी मेंहदी व संगीत से लेकर विवाह की सभी रश्में विधविधान से पूरी की गई। शादी के सारे रिवाज पारंपरिक थे। सभी रिश्तेदार व करीबी बारात में शामिल रहे। दूल्हे का तिलक करने के साथ ही धूमधाम से बारात निकाली गई। वहीं बैंड बाजा की धुन पर बाराती भी खूब नाचे। सभी ने इस शादी में खूब मस्ती की।

लुटेरे दूल्हे भी हैं चर्चा में, इस तरह से दुल्हनों को अपना टारगेट बनाते

अनोखी शादी : पहली बार ये दूल्हा करेगा शादी, मंडप में होगी 2 दुल्हनें और 3 बच्चेशादी कराने की जिद पर अड़ा था

हालांकि इस शादी की खासियत यह है कि ये बिना दुल्हन के हुई है। खबरों की मानें तो अजय बरोट लर्निंग डिसअबिलिटी बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में बीते मार्च में हुई चचेरे भाई की शादी के बाद से वह अपनी शादी कराने की जिद पर अड़ा था। इस पर घरवालों ने उसकी ख्वाहिश पूरी की। शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए थे।

National News inextlive from India News Desk