-छात्रनेता ने आर्मीमैन को जड़े थप्पड़, हंगामा

<-छात्रनेता ने आर्मीमैन को जड़े थप्पड़, हंगामा

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: आर्मी का सिपाही अपने आफिसर्स के डायरेक्शन पर सीधे कार्रवाई करता है। फिर चाहे सामने कोई भी हो। लेकिन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले आर्मी के रिटायर्ड सैनिक को वेडनसडे को यह एटीट्यूड दिखाना भारी पड़ गया। छात्रसंघ भवन पर दोपहर की पाली में एनुअल एग्जाम शुरू होने से पहले गेट को बंद कर चुके सुपरवाईजर <आर्मी का सिपाही अपने आफिसर्स के डायरेक्शन पर सीधे कार्रवाई करता है। फिर चाहे सामने कोई भी हो। लेकिन, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले आर्मी के रिटायर्ड सैनिक को वेडनसडे को यह एटीट्यूड दिखाना भारी पड़ गया। छात्रसंघ भवन पर दोपहर की पाली में एनुअल एग्जाम शुरू होने से पहले गेट को बंद कर चुके सुपरवाईजर ((पूर्व सैनिक<पूर्व सैनिक) ) को एक स्टूडेंट लीडर ने दनादन कई थप्पड़ जड़ दिए। इससे हड़कम्प मच गया। पूर्व सैनिक को पीटे जाने की जानकारी पाकर चीफ प्राक्टर और सिक्योरिटी आफिसर भी मौके पर पहुंचे। मगर, स्टूडेंट्स के तेवर देखकर वे भी कुछ खास नहीं कर सके।

तमाचे से तमतमाया पूर्व सैनिक

वेडनसडे दोपहर एक छात्रनेता अपने दोस्त के साथ छात्रसंघ भवन के गेट पर पहुंचा। उसे सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले पूर्व सैनिकों ने बाइक अंदर ले जाने से रोक दिया। इससे बिफरे बाइक पर पीछे बैठा छात्रनेता तैश में आ गया और बाइक से उतरते ही सुपरवाइजर को कई थप्पड़ जमा दिया। छात्रनेता का आरोप था कि आर्मी मैन ने उसके साथ अभद्रता की। उधर, एकाएक पड़े कई तमाचे से तमतमाए आर्मी मैन ने खुद को पीटे जाने की इन्फार्मेशन तुरंत आफिसर्स को दी। जिसपर चीफ प्राक्टर प्रो। आरके उपाध्याय और सिक्योरिटी आफिसर अजय सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्रों का गुस्सा देख वे भी कुछ नहीं कर सके। अलबत्ता उन्होंने छात्रनेता की डिमांड पर पीटे गए सुपरवाईजर को ही मौके से हट जाने को कह दिया। वहीं छात्रनेता ने पूर्व सैनिकों को चेतावनी दी कि यह यूनिवर्सिटी है। बार्डर नहीं जहां उनकी चलेगी।