बैंकों में काफी भीड़
जी हां जब से देश में 8 तारीख से 500 व 1000 के नोट बंद हुए हैं, तब से बैंकों में काफी भीड़ है। देशभर के बैंकों में हर दिन लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। बैंक कर्मचारियों को काफी ज्यादा काम करना पड़ रहा हैं। ऐसे में तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय से यह देखा नहीं गया। उन्होंने यह सब देखकर एक ऐसा रोबोट बनाने का प्लान किया जो बैंकों के काम कर सके।

इस इंजीनियर ने तैयार किया बैंकों में काम करने वाला रोबोट,जो समझेगा 15 भाषाएं

अच्छी से समझेगा
जिससे कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिले। इसके साथ ही ग्राहकों को परेशानी न हो। विजय को रोबोट बनाने में सफलता भी हासिल हुई। यह रोबोट एक दो नहीं बल्कि पूरी 15 भाषाओं को अच्छी तरह समझ सकता है। विजय का कहना है कि इसे इस तरह से बनाया गया है कि अगर यह देश भर में कहीं भी काम करे तो इसे भाषा की कोई समस्या न हो।

इस इंजीनियर ने तैयार किया बैंकों में काम करने वाला रोबोट,जो समझेगा 15 भाषाएं

जरूरी काम निपटाएगा
यह रोबोट बैंक के हर जरूरी काम निपटाएगा। यह बैंक में खाता खुलवाने आए कस्टमर का खाता खोलने से लेकर उसके एकाउंट की हर जानकारी रखेगा। इतना ही नहीं इससे अगर बैंक के ग्राहक अपनी किसी समस्या के बारे में पूछेंगे तो यह रोबोट उनका भी काफी अच्छे से जवाब देगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा बनाया गया यह रोबोट इन दिनों चर्चा में छाया है। लोग विजय के इस जबरदस्त अविष्कार की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk