नई दिल्ली (एएनआई)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एएनआई से बात करते हुए पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों के बीच इस बार आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।

टूर्नामेंट टलने से प्रशंसक हो गए थे निराश

पटेल ने कहा, 'अब यह देखकर संतोष हो रहा है कि आखिर सारी चुनौतियों को पार करने के बाद आखिरकार आईपीएल शुरू हो रहा है। हमने यह कर दिखाया लेकिन यह सिर्फ एक शुरुआत है। अभी यह टूर्नामेंट लंबा चलने वाला है। जब आईपीएल टाल दिया गया था तो क्रिकेट फैन निराश हो गए थे। लेकिन अब मुझे लगता है कि लोग लाइव क्रिकेट देख पाएंगे। इस बार यह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा देखा जाएगा।'

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने दिया पूरा समर्थन

यूएई में आईपीएल आयोजन के लिए पटेल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईपीएल अधिकारियों और भारत सरकार का आभार जताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल को आयोजित कराने में अपना बहुमूल्य समर्थन दिया।

कड़ी मेहनत से शुरू हो पाया आईपीएल

पटेल ने कहा कि यह बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों की कड़ी मेहनत तथा धैर्य का नतीजा है। उन्होंने इसका आयोजन शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत सरकार ने भी आईपीएल को देश से बाहर आयोजन करवाने की स्वीकृति दे दी। हमें ईसीबी का भी उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना होगा, जो चाहता था कि आईपीएल यूएई में हो।