रेलवे रोड व लिसाड़ी गेट चौराहे पर लगता है भयंकर जाम

पंद्रह दिन का दिया गया है आर्दश चौराहे बनाने का समय

जाम लगने की सूचना पर भी नहीं पहुंचती थाना पुलिस

Meerut। एसएसपी ने शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए जिले के सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र के एक चौराहे को आर्दश चौराहे बनाने का टास्क दिया है। टास्क के लिए 15 दिन की समय-सीमा भी तय की गई है। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि कई बार देखने में आया था कि जाम लगने पर संबंधित थानाक्षेत्र की पुलिस भी जाम नहीं खुलवाती थी। जिससे स्थिति और भयावह हो जाती थी। इसलिए थाना पुलिस को भी अब जाम हटाने की जिम्मेदारी दे दी गई है।

सर्किल थाना चिंहित चौराहा

कोतवाली कोतवाली बुढ़ाना गेट चौराहा

देहलीगेट घंटाघर चौराहा

लिसाड़ी गेट लिसाड़ी गेट चौराहा

ब्रहमपुरी ब्रहमपुरी ब्रहमपुरी चौराहा

परतापुर परतापुर चौराहा

टीपी नगर मेट्रो प्लाजा चौराहा

कैंट सदर बाजार बेगमपुल चौराहा

लालकुर्ती जीरो माइल चौराहा

रेलवे रोड रेलवे रोड चौराहा

सिविल लाइन सिविल लाइन साकेत चौराहा

मेडिकल तेजगढ़ी चौराहा

नौचंदी गांधी आश्रम चौराहा

दौराला कंकरखेड़ा शिवचौक चौराहा

दौराला दौराला चौराहा

पल्लवपुरम पल्हेड़ा चौराहा

सरधना सरधना देवी मंदिर चौराहा

सरूरपुर भूरी चौराहा

जानी गंगनहर चौराहा

रोहटा पूठखास चौराहा

सदर देहात गंगा नगर बक्सर चौराहा

परीक्षितगढ़ कस्बा परीक्षितगढ़ चौराहा

भावनपुर हुसैनी चौकी अब्दुलापुर चौराहा