नई दिल्ली (एएनआई)। अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग भारत आ रहे हैं। मंगलवार को काबुल से भारत आए एक नागरिक ने तालिबान द्वारा अफगान राजधानी शहर पर कब्जा करने के बाद के भयानक समय को याद करते हुए कहा कि बुजुर्गों, महिलाओं सहित हजारों लोग, और बच्चे काबुल हवाई अड्डे पर हैं। वे किसी तरह शहर छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं। युद्ध से तबाह अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि बहुत सारे भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं और सरकार से उन्हें निकालने का आग्रह किया।

तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया

अपनी पहचान को छुपाते हुए उस व्यक्ति ने कहा कि तालिबान के काबुल में प्रवेश करने के बाद से वह और उसका परिवार दहशत में था और उसकी बेटी को तेज बुखार हो रहा था।तालिबान ने रविवार को काबुल में प्रवेश किया और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। देश से बाहर जाने के लिए हजारों की संख्या में लोग हवाईअड्डे की ओर दौड़ पड़े जिससे हालात गंभीर हो गए। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच (काबुल में) कर्फ्यू था। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। हम पहले भारतीय दूतावास और फिर हवाई अड्डे पहुंचे।

हम दूतावास और भारत सरकार के आभारी

आखिरकार काबुल से प्रस्थान करने में हमें लगभग 12 घंटे लगे। हम दूतावास और भारत सरकार के आभारी हैं। मैं विशेष रूप से भारतीय वायुसेना को समय पर हमें निकालने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वहां अभी भी बहुत सारे भारतीय हैं। मैं सरकार से उन्हें खाली करने का आग्रह करता हूं। इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि 1,650 से अधिक लोगों ने भारत लौटने के लिए आवेदन किया है। देश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों के लिए समय-समय पर यात्रा और सुरक्षा सलाह जारी कर रहा है ताकि लोग परेशान न हों।

अफगानिस्तान से जामनगर एयरबेस पर उतरा

भारतीय वायु सेना सी-17 ग्लोबमास्टर भारतीय राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों सहित 120 लोगों के साथ दिन में अफगानिस्तान से जामनगर एयरबेस पर उतरा। भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमान बाद में उन लोगों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे जिन्हें काबुल से जामनगर ले जाया गया। IAF ने यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए अतिरिक्त C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान जामनगर भेजा था।

National News inextlive from India News Desk