मुंबई (पीटीआई)। बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस अपनी जांच की रफ्तार तेज करती जा रही है। मुंबई पुलिस ने सलमान और उनके पिता को धमकी देने वाले एक पत्र के सिलसिले में सलमान का बयान दर्ज किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सलमान के हैदराबाद रवाना होने से पहले सोमवार शाम को उनका बयान दर्ज किया गया। इससे पहले पुलिस ने जांच के सिलसिले में अभिनेता के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया था।
आपराधिक धमकी के तहत मामला किया है दर्ज
यह मामला तब का है जब एकअज्ञात व्यक्ति ने धमकी से भरे पत्र को बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बेंच पर रख दिया, जहां सलीम खान रविवार को मॉर्निंग वॉक के बाद बैठे थे। इसके बादबांद्रा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506-II (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बांद्रा में सलमान के आवास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी थी। एक पुलिस सूत्र के अनुसार पत्र में कहा गया है कि सलीम खान, सलमान खान का हाल भी मूसे वाला की तरह होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk