पुलिस ने की पहचान, पकड़ से बाहर है आरोपी

घरवालों का दावा, मानसिक रूप से कमजोर है आबिद

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला जिला जज के रिटायर्ड रीडर वाहिद अली का बेटा आबिद अली है। ट्रेस करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी है वह अभी तक पकड़ में नही आया है। घरवालों का कहना है कि आबिद मानसिक रूप से कमजोर है और पहले भी ऐसी हरकतें करके उसे परेशान करता आया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में आरोपी को पकड़ने के बाद ही कोई निर्णय लेगी।

तलाश में माथापच्ची करती रही पुलिस

आबिद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सादियाबाद मुहल्ले का रहने वाला है। उसका एक भाई करेली निवासी शाहिद है, जो हाईकोर्ट में वकालत करता है। आबिद पहले उसकी मुंशीगिरी करता था। मानसिक हालत खराब होने पर काम छोड़ दिया। गुरुवार सुबह दस बजे वह हाईकोर्ट गया था। इसके बाद शाम को धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए थे। इसके बाद पुलिस तहकीकात करती रही। शुक्रवार को आरोपी की तलाश में लगी पुलिस को आबिद के बारे में पता चला। उसके भाई शाहिद ने हैंड राइटिंग की पहचान कर बताया कि गुरुवार की रात आबिद घर पर झगड़ा करके कही भाग गया है। उसके घर से दवा और दवा के पर्चे भी मिले हैं। यह भी बताया गया कि आबिद 2009 में डायजापाम रखने के आरोप में जेल भी गया था। जेल से आने के बाद उसने पिता पर हमला कर दिया और फिर वापस जेल भेज दिया गया। पुलिस के अलावा आईबी, एलआईयू सहित जांच एजेंसियों ने आबिद के परिजनों से पूछताछ भी की।