-प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हुआ हादसा, दो की मौके पर मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

-कार में सवार थे छह लोग, तीन अन्य का चल रहा इलाज, दो की हालत नाजुक

PRAYAGRAJ: प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया में गुरुवार देर रात कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि कार में कुल छह लोग सवार थे और कौशांबी जा रहे थे। चार अन्य घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक युवक ने शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वाराणसी के रहने वाले थे सभी

कार सवार सभी छह युवक कौशांबी में मजलिस में शामिल होने जा रहे थे। कार जैसे ही हंडिया के पास पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जा घुसी। इससे मौके पर शाहिद उर्फ बाबू (19) पुत्र रहमान और इरफान (22) पुत्र शब्बीर हसन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक वाराणसी के कोयला बाजार लाल खां के रहने वाले थे। जबकि चार घायलों को उपचार के लिए शहर भेजा गया। यहां कोयला बाजार लाल खां वाराणसी निवासी रहबर (24) पुत्र खिजर अब्बास ने दम तोड़ दिया। वहीं दानिश (24) पुत्र हसन अब्बास, नातिश अब्बास (17) पुत्र हसन अब्बास और शफीक पुत्र मो। आदिल का उपचार चल रहा है। तीनों युवक मुकीमगंज आदमपुर वाराणसी के रहने वाले हैं।