-वैशाली के बिदुपुर से कार्यक्रम कर लौट रहे थे सभी

ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच-85 पर एसएस इंडस्ट्रीज के पास बुधवार की सुबह बारात से लौट रहे आर्केस्ट्रा ग्रुप के वाहन पलटने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप घायल चालक ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो लोगों को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। वाहन में एक दर्जन लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार दारौंदा थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव से वैशाली जिले के बिदुपुर थानाअंतर्गत कर्मापुर गांव निवासी रामनाथ सिंह के यहां बारात गई थी। बारात से चनचौरा का आर्केस्ट्रा ग्रुप प्रोग्राम देकर लौट रहा था।

दो जख्मी पीएमसीएच रेफर

जैसे ही उनका पिकअप वाहन एसएस इंडस्ट्रीज के पास पहुंचा तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। प्रभारी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भिजवाया। वहीं वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतकों में एकमा थाना के हंसराजपुर के 30 वर्षीय मुन्ना बैठा, दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय दशरथ महतो व रसुलपुर थाना के एकसार निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं। गुड्डू कुमार और पुरबिया को सदर अस्पताल से इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है।