मचा हड़कंप, चाइल्ड लाइन समेत जीआरपी ने की छापेमारी

ALLAHABAD: राजकीय बाल गृह (बालिका) खुल्दाबाद से रविवार सुबह तीन लड़कियां फरार हो गई। इससे हड़कंप मच गया। शाम को तीनों लड़कियां इटावा में स्टेशन से बरामद कर ली गई।

अर्ली मार्निग हुई फरार

खुल्दाबाद शेल्टर में रह रही तीन लड़कियां 5:15 बजे फरार हुई। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के सदस्य मो। जैदी हसन ने खुल्दाबाद थाने में दी। बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा निदेशक रेलवे चाइल्ड लाइन अजीत सिंह तथा कोआर्डिनेटर चन्द्र भूषण पाण्डेय व उनकी पूरी टीम द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्त्रोतों से लड़कियों को ढूंढ़ने का कार्य शुरू किया।

मगध से हुई थी रवाना

इस बीच पता चला कि लड़कियां मगध एक्सप्रेस से कानपुर की तरफ रवाना हुयी हैं। रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा ट्रेन का लोकेशन पता किया गया तो ट्रेन कानपुर से निकल चुकी थी। सूचना इटावा एसएसपी, जीआरपी तथा फिरोजाबाद चाइल्ड लाइन को दी गई। जीआरपी इटावा ने मगध एक्सप्रेस के वहां पहुंचते ही तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया। अब वहां से उन्हें इलाहाबाद भेजा जा रहा है।