- रिमांड पर लिये गए आतंकी से पूछताछ के बाद कश्मीर गई थी टीम
- बम डिस्पोजल स्क्वायड ने तीनों ग्रेनेड किये नष्ट

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: यूपी एटीएस टीम ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आकिब के कश्मीर स्थित घर से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किये हैं। रिमांड के दौरान उसके कुबूलनामे के बाद एटीएस टीम उसे लेकर कश्मीर गई थी। बरामद हैंड ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वायड ने नष्ट कर दिया है। डिप्टी एसपी एटीएस निवेश कटियार के मुताबिक, यूपी एटीएस द्वारा दबोचे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आकिब ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया था कि उसे उसके आकाओं ने आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिये तीन हैंड ग्रेनेड दिये हैं।

एटीएस टीम उसे लेकर पुलवामा स्थित घर पहुंची

जिसे उसने कश्मीर के पुलवामा में ग्राम ठोकर स्थित घर में छिपा रखे हैं। जिसके बाद एटीएस टीम उसे लेकर पुलवामा स्थित घर पहुंची। जहां आकिब के बताई जगह पर तीन हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। उन्होंने बताया कि तीनों बरामद ग्रेनेड को एटीएस टीम बेहद सावधानी से लेकर लखनऊ पहुंची। जहां बम डिस्पोजल स्क्वायड ने इन गे्रनेड को नष्ट कर दिया गया। आतंकी आकिब को फिर से जेल भेज दिया गया है।

कश्मीर में जैश पर होगी एटीएस की सर्जिकल स्ट्राइक

यूपी में पकड़े गए आतंकियों ने कुबूला, जैश-ए-मोहम्मद के लिए युवाओं को कर रहे थे भर्ती

National News inextlive from India News Desk