श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के शोपियां में भारतीय सुरक्षा बलों को और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। मारे गए आतंकियों में एक पुलिस कर्मी था। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के वाची इलाके में आतंवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकरी मिली थी। इस पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए एक सर्च ऑपरेशन चलाया।


आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया

इस दाैरान उन्होंने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, लेकिन आतंकियों ने उनकी ओर फायर करना स्टार्ट कर दिया। ऐसे में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब दो घंटे तक चली इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की में से एक की पहचान हो गई है।

दो आतंकियों की पहचान की जा रही

वहीं अन्य दो आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। जिस आतंकी की पहचान हुई है वह आदिल अहमद है जो एक विशेष पुलिस अधिकारी था। उसने 2018 में पुलिस की नाैकरी को छोड़ दिया था और जवाहर नगर इलाके में तत्कालीन विधायक वाची ऐजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके असॉल्ट राइफलों से फरार हो गया था। इसके बाद से इसकी तलाश की जा रही थी।

National News inextlive from India News Desk