-इस्पात एक्सप्रेस, शिरड़ी साई धाम एक्सप्रेस 20 से 30 मिनट तक सेक्शन में कंट्रोल होगा

-गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशनों के बीच दोपहर 12 से 3 बजे तक तक गार्डर चढ़ाया जाएगा

CHARKADHARPUR : थर्ड लाइन में कार्य करने के लिए रेलवे ख्क् फरवरी को तीन घंटे का ब्लॉक लेकर गार्डर चढ़ाने का कार्य करेगी। इस कारण रेलवे ने एक पैसेंजर ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को रीशिड्यूल व सेक्शन में कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया एवं आदित्यपुर स्टेशनों के बीच दोपहर क्ख् बजे से लेकर फ् बजे तक तक गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाना है। इस वजह से ट्रेन नंबर क्फ्फ्0क् व क्फ्फ्0ख् टाटा धनबाद ट्रेन को कांड्रा स्टेशन से शॉट टर्मिनेट कर धनबाद की ओर भेजा जाएगा। जबकि क्ख्87ख् डाउन टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन एवं चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर को सेक्शन में फ्0 मिनट कंट्रोल कर चलाया जाएगा। वहीं आसनसोल-टाटा ट्रेन को सेक्शन में ख् घंटे कंट्रोल किया जाएगा। जबकि टाटा-खडगपुर पैसेंजर ट्रेन क् घंटे ख्0 मिनट लेट से टाटानगर से खुलेगी। ट्रेन नंबर ख्ख्89फ् शिरड़ी साई धाम एक्सप्रेस ट्रेन को सेक्शन में ख्0 मिनट कंट्रोल किया जाएगा। तीन घंटे के ब्लॉक के इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में असर पड़ेगा। रेलवे निर्धारित समय में अपना कार्य समाप्त करेगी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

लगेगा एक्स्ट्रा कोच

रेलवे ने टाटानगर इतवारी पैसेंजर ट्रेन में ख्0 से ख्फ् फरवरी तक एक एक्स्ट्रा जनरल कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम कुंदन सिन्हा ने दी। डीआरएम ने बताया कि ट्रेन नंबर भ्8क्क्ख् डाउन इतवारी टाटा पैसेंजर ट्रेन में ख्0 से ख्ख् फरवरी तक एक जनरल कोच लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर भ्8क्क्क् अप टाटा इतवारी पैसेंजर ट्रेन में ख्क् से ख्फ् फरवरी तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगेगा ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नही हो।