टी-20 के जमाने में टेस्ट क्रिकेट के रोचक रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट के आने के बाद बल्लेबाजों की बैटिंग स्टाईल में काफी चेंज आ गया। अब कोई भी बल्लेबाज पहले की तरह डिफेंसिव शॉट कम, बड़े शॉट खेलने में ज्यादा भरोसा रखता है। यही वजह है कि टी-20 में शतक और वनडे में दोहरे शतक लग रहे हैं। फटाफट क्रिकेट की इस चकाचौंध में टेस्ट क्रिकेट आज भी जिंदा है। कई टेस्ट रिकॉर्ड ऐसे हैं जो आज भी दर्शकों को हैरान करते हैं। एक रिकॉर्ड है टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर सिक्स लगाने का। मान लीजिए टेस्ट मैच में कोई बल्लेबाज पहली गेंद का सामना कर रहा है, उसके लिए 5 फील्डर स्लिप में लगे हैं और वह आते ही सीधे छक्का मार दे तो यह नजारा सिर्फ गेंदबाज को नहीं दर्शकों को भी आश्चर्य में डाल देगा। टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा एक-दो बार नहीं बल्िक 28 बार हुआ। इसमें तीन बल्लेबाज तो भारत के हैं।

टेस्‍ट मैच में पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी,एक तो गेंदबाज है

1. एमएस धोनी

टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे पहले पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने साल 2005 में टेस्ट डेब्यू किया था और ठीक एक साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ माही के बल्ले से यह इतिहास रचा था। धोनी जैसे ही बैटिंग करने आए उन्होंने पहली ही गेंद पर सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया।

टेस्‍ट मैच में पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी,एक तो गेंदबाज है

2. जहीर खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का। भारत की तरफ से टेस्ट में 311 विकेट लेने वाले जहीर निचले क्रम में आकर ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते थे। टेस्ट में जहीर के नाम 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं पहली गेंद पर छक्का लगाने की बात हो तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने यह कारनामा साल 2012 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया था। तब जहीर ने मैदान पर आते ही टिम साउदी की पहली गेंद पर छक्का मारा था।

टेस्‍ट मैच में पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने वाले वो 3 भारतीय खिलाड़ी,एक तो गेंदबाज है

3. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट में ऐसा शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जहां सचिन तेंदुलकर का नाम न हो। सचिन ने भी टेस्ट मैच की एक पारी में पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है। तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड साल 2013 में बनाया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी और पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में सचिन ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दी, गेंदबाज थे नॉथन लियॉन।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk