- तीन अन्य घायल, छह लापता, घटनास्थल पर थे दर्जनभर मजदूर

CHAMPARAN/PATNA: पूर्वी चंपारण के सुगौली बंगरा के पास शनिवार को बच्चों के लिए मिड-डे मील योजना के तहत भोजन बनाने के दौरान स्टीम ब्वॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ब्वॉयलर फटने के बाद मकान गिरा और इसमें मजदूर दब गए। वहां कार्यरत अन्य छह मजदूर लापता बताए जाते हैं। उसकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर मिले क्षत-विक्षत तीनों शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी अभिमन्यु कुमार (22), कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया निवासी उमेश यादव और पीपराकोठी के विजय कुमार यादव हैं।

घटना के बाद मचा कोहराम

वहीं, घायलों में छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर निवासी नवीन कुमार, मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमुंहा गांव निवासी गुड्डू कुमार व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शिवाकांत कुमार सिंह शामिल हैं। घटना के बाद कोहराम मच गया। विजय ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। अभिमन्यु, उमेश व विजय रिश्तेदार थे। जो वहां काम कर रहे थे।

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

घटना से आक्रोशित लोगों ने बंगरा गुमटी के पास रक्सौल-मोतिहारी राजमार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया।

56 स्कूलों में भोजन पहुंचाने का जिम्मा

छपवा- सुगौली मुख्य पथ पर बंगरा गांव के पास नव प्रयास संस्था के कार्यालय में एमडीएम का खाना बनाया जा रहा था। उक्त एजेंसी को सुगौली प्रखंड व नगर पंचायत के 56 सरकारी विद्यालयों में एमडीएम पहुंचाने का जिम्मा था। भोजन बनाने के दौरान स्टीम ब्वॉयलर अचानक विस्फोट कर गया। इसके बाद मकान गिरा और इसमें मजदूर दब गए।

ब्वॉयलर कैसे फटा, इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी।

- रमण कुमार, डीएम, मोतिहारी

घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है। जांच रिपोर्ट व मृतकों के स्वजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी। एजेंसी के कर्मियों को भी बुला कर सही जानकारी ली जा रही है। घटनास्थल से कई सेलफोन मिले हैं। अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी, मोतिहारी