श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के राजपोरा इलाके के हंजिन गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दाैरान आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन वे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने लगे। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
सैनिक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया
सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। उसे उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और गोलीबारी के बदले में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए उग्रवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि वे लश्कर-ए-तैयबा समूह के थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

National News inextlive from India News Desk