श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को एक मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के ज़दुरा क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होेने की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने रात के दौरान पूरे इलाके को घेरकार तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलोंं की एक टीम पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के बदले में तीन आतंकवादी मारे गए।इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य तमाम सामग्री बरामद की गई।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया। वहीं अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया था।

National News inextlive from India News Desk