श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों बडगाम और शोपियां जिलों में पर शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियाें के बीच मुठभेड़ हुई है। अधिकारियों ने कहा कि दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी की माैत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों काे बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव आतंकियाें के होने की खुफिया जानकारी मिली। गुप्त सूचना के आधार जानीगाम गांव को चारो ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी
इस दाैरान आतंकियों ने खुद को चारो ओर से घिरा देखकर सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनमें से एक ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा शोपियां जिले के बादिगाम में एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और वे किस समूह से संबद्ध हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk