श्रीनगर (आईएएनएस)। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर के फतेह कदल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर  सुरक्षा बलों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। खुद को चौतरफा घिरा देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, तभी सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आंतकी ढेर हो गए। इस  मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया।

संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही

मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी का नाम कमाल है जो जम्मू के रियासी जिले का निवासी था। वहीं मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आशंका है कि इन मृत आतंकवादियों में एक उसी घर का बेटा है जिस घर में ये आतंकवादी छिपे थे। इसके अलावा इसमें एक वांछित आतंकवादी मेहराज बांगरू के भी शामिल होने की आशंका है। वहीं इस मुठभेड़ के बाद इलाके के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया गया है। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव : आज अंतिम चरण के लिए हो रहा मतदान, जानें कब आएंगे परिणाम

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप, दोबारा आने की आशंका से अलर्ट हुए लोग

 

National News inextlive from India News Desk