-तीन गंभीर घायलों को साहिया अस्पताल में कराया भर्ती

-घायलों को रेफर करने पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

SAHIYA (JNN) : साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर मंगलवार सायं बेओनाधार के पास कार खाई में गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें साहिया में पीपीपी मोड पर संचालित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा काटा।

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार संख्या यूपी म्ब्बी ब्0भ्7 में सवार छह लोग मरोज पर्व मनाने के लिए सोमवार को चकराता क्षेत्र के हाजा गांव में गए थे, जहां से मंगलवार शाम लौटने पर करीब छह बजे जैसे ही उनकी कार साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर बेओनाधार के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने पर तीन लोगों लोनिवि साहिया में बेलदार के पद पर कार्यरत कमालू ब्भ् पुत्र रति निवासी कलेथा, हाजा डाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात पूरण फ्0 पुत्र कलमदास निवासी हाजा व बिशन फ्ख् पुत्र कमलनाथ निवासी क्यावा की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग नरेश वर्मा क्9 पुत्र सामदास निवासी सैंज साहिया, रणजीत वर्मा ख्भ् पुत्र गब्बू निवासी बोहरी व सतपाल ख्भ् पुत्र मथुरादास निवासी बास्तील घायल हो गए। जिन्हें पीपीपी मोड पर संचालित साहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटा। ग्रामीणों ने कहा कि यहां के अस्पताल मरीज को पर्याप्त उपचार देने में असफल साबित हो रहे हैं। सूचना मिलने पर तहसीलदार केडी जोशी, प्रभारी कानूनगो भाग सिंह वर्मा मय टीम के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। समाचार लिखे जाने तक शवों को साहिया लाया जा रहा था।