इसराइली सेना का कहना है कि वह इसराइली नागरिकों पर हमले की योजना बनाने के दोषी शख़्स को गिरफ्तार करना चाहती थी.

कहा जा रहा है कि उस व्यक्ति ने खुद को अपने घर में बंद कर लिया था और गोलियां चला रहा था. इस गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए. इसके बाद उसे गोली मार दी गई.

फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि इस घटना के तुरंत बाद कुछ दंगाइयों ने सैन्य बलों पर हमला कर दिया, जिससे दो फ़लस्तीनियों की मौत हो गई.

इसराइली सेना ने ट्वीट करते हुए इस मुठभेड़ में चार  "चरमपंथियों" के मारे जाने की जानकारी दी है.

वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ 14 फ़लस्तीनी भी घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत चिंताजनक है.

अमरीका की मध्यस्थता में इसराइल और फ़लस्तीन के बीच पिछले साल जुलाई में जो  शांति वार्ता शुरू हुई थी, उसमें आगे कोई ख़ास प्रगति नहीं हुई है.

International News inextlive from World News Desk