- आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएमए व ट्रांसलेम स्कूल के बच्चों ने 98.8 प्रतिशत मा‌र्क्स हासिल कर लहराया परचम

- 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने हासिल किया दूसरा स्थान

- 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रह 6 स्टूडेंट्स

Meerut । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी बोर्ड यानि सीबीएसई की ओर से मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे सत्र 2017-18 की 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस बार 98.8 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष सिंह, दयावती मोदी एकेडमी की उमंग बालियान व ट्रांसलेम एकेडमी की स्नेहा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दयावती मोदी एकेडमी की अनुष्का, सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की झलक जैन व डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा के अभिषेक भारती ने दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि तीसरा स्थान पर 98.4 प्रतिशत अंकों के संयुक्त रूप से 6 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी हैं। इसमें मेरठ पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर की नंदिनी रस्तौगी, एमपीएस मेन विंग के एकांश, एमपीजीएस वेस्ट एंड रोड की इशिका गर्ग, केएल इंटरनेशनल स्कूल की खुशी अग्रवाल व दयावती मोदी एकेडमी की शिवांगी, सयंतन शामिल हैं। मेरठ में इस बार 133 स्कूलों से 13810 स्टूडेंटस ने परीक्षा दी थी। सात साल सीबीएसई ने दसवीं के लिए बोर्ड एग्जामिनेशन सिस्टम फिर से शुरु कर किया है जबकि इससे पहले कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) पैटर्न पर एग्जाम हो रहे थे। इस बार लड़कों को पछाड़कर एक बार फिर बेटियां अव्वल रही हैं। सीबीएसई की साइट पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से छात्रों को थोड़ी मुश्किल हुई।